Loading...
अभी-अभी:

वन माफियाओं ने किया फॉरेस्टकर्मियों पर हमला, दो फॉरेस्टकर्मी घायल

image

Sep 11, 2019

हेमन्त वर्मा : प्रदेश में खनन माफियाओं के बाद अब जंगल माफियाओं के भी हौसले बुलंद हैं इसका उदाहरण निवाड़ी जिले के चंदपुरा के जंगलों में देखने को मिला है, जहाँ मुखबिर की सूचना पर सागौन के जंगल काट रहे वन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें वनपाल समेत दो वन कर्मी घायल हो गए हैं।

वन माफियाओं ने वनकर्मियों पर बोला हमला
दअरसल देर रात वन विभाग की टीम को चंदपुरा के जंगलों में सागौन की बेशकीमती लकड़ी काटे जाने की सूचना मिली। दलबल के साथ लकड़ी चोर माफियाओं को पकड़ने गई टीम की मुठभेड़ जैसे ही जंगल में वनमाफ़ियाओं से हुई उन्होंने धारदार हथियार से वनकर्मियों पर हमला बोल दिया। मुठभेड़ में वन विभाग की टीम ने एक जंगल माफिया को तो पकड़ लिया लेकिन तकरीबन आधादर्जन जंगल माफिया भागने में कामयाब हो गए।

वन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज
वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़े गए आरोपी समेत आधा दर्जन जंगल माफियाओं के विरुद्ध वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, तो वहीं इस पूरे मामले की सूचना पृथ्वीपुर थाने को दी जिस पर पुलिस द्वारा भी जंगल माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।