Loading...
अभी-अभी:

तख़तपुरः केंद्र सरकार द्वारा पोषण अभियान और पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन

image

Sep 27, 2019

अभिषेक सेमर - कुपोषण से लड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पोषण अभियान और पोषण माह मनाया जा रहा है। इसी के तहत निगारबन्द में भी पोषण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पोषण आहार की प्रदर्शनी लगाई गई। महिला एवं बालविकास विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियों, रेडी टू इट से बनी खाद्य सामग्रियों का प्रदर्शनी भी लगायी गयी। महिलाओं की गोद भराई की रस्म की गई और बच्चों का अन्न प्रश्न भी कराया गया।

छत्तीसगढ़ सहित देश का पहला बालमित्र जनपद पंचायत

देश माताओं और बच्चों को कुपोषण से दूर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पोषण अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पोषण माह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महिला एवं बालविकास विभाग द्वारा निगारबन्द में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि प्रदीप कौशिक पूर्व सदस्य छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण अधिकार आयोग और विशिष्ट अतिथि ईश्वर देवांगन नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष थे। साथ में स्वराज एक्सप्रेस के संवाददाता और ग्राम सरपंच ललित यादव भी थे। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती पूजन से किया गया। इस अवसर पर प्रदीप कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहित देश का पहला बालमित्र जनपद पंचायत है।

छतीसगढ़ में कुपोषण की दर राष्ट्रीय स्तर से भी ज्यादा

साथ ही बाल अधिकारों के बारे में भी बताया और कुपोषण से लड़ने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि छतीसगढ़ में कुपोषण की दर राष्ट्रीय स्तर से भी ज्यादा है। यह हमारे लिए सोचनीय विषय है। इसलिए इससे पूरी जिम्मेदारी से लड़ना है और सरकार की योजना को सफल बनाना है। ईश्वर देवांगन ने कहा कि मोदी जी की हर योजना देश को मजबूत करने की दिशा में ही बन रही है। हमारे देश में  कुपोषण भी एक कारक है जो देश के भविष्य को कमजोर कर रहा है। इसे दूर करने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है।