Loading...
अभी-अभी:

लाखों रूपए खर्च कर निगम ने बनाया पार्क, अब स्थिती हुई बदहाल

image

May 9, 2018

कोरिया जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी में लाखों रूपये खर्च कर बच्चों एवं आम लोगों के लिये नीलम सरोवर पार्क का निर्माण कराया गया था। शुरूआत में तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन उसके बाद रख रखाव न किये जाने से बच्चों के लिये बना चिल्ड्रन पार्क बदहाल हो गया है। यहां लगे फव्वारा और लाईट खराब हो गये हैं। वहीं इस पार्क की खूबसूरती के लिये कइै पौधे लगाये गये थे जो पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं। 

नगर निगम चिरमिरी कार्यालय के सामने चिल्ड्रन पार्क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। किसी जमाने में लाखों रूपये की लागत से तैयार निगम का यह पार्क पूरे कोरिया जिले में अपने नाम और सुविधाओं के कारण जाना जाता था। लेकिन निगम की लापरवाही के कारण आज यह पार्क बदहाल स्थिति में है। 

बीते वर्ष निगम ने इस पार्क की मरम्मत एवं सजावट के लिये भारी भरकम राशि खर्च की थी। लेकिन उसके बाद फिर उसे पुराने हाल पर छोड़ दिया गया। सरोवर के सामने पार्क पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पार्क में फव्वारा लाईट सब खराब हो गई है। वहीं यहां आने वाले लोगों के लिये जो बैंच लगाई गई थी उसमें दो-तीन को छोड़कर बाकी सब खराब हो चुकी हैं। सरोवर में वोटिंग के लिये नाव भी थी लेकिन रख रखाव न होने के कारण वे भी खराब हो चुकी हैं। शहर के पार्को की कमियों को ठीक न करते हुये निगम प्रशासन दूसरा पार्क बनाने लाखों रूपये खर्च कर रहा है। केवल यही नही आजादनगर, बी-टाईप गोदरीपारा के पार्क भी देखरेख के अभाव में बदहाल हो गये है।