Loading...
अभी-अभी:

नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवाओं से की करोड़ो रूपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

image

May 9, 2018

नौकरी लगाने के नाम पर सैकड़ों बेरोजगार युवाओं से करोड़ों रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है मामले में ठगी के शिकार हुए बेरोजगारों द्वारा आरोपी के खिलाफ एफआईआर कराई जा रही है राजधानी के कबीर नगर थाना में 3 युवाओं ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है तीनों युवकों से आरोपी ने 15 लाख रुपए की ठगी की है शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शंकर सागर माली है आरोपी कांकेर के एग्रीकल्चर कॉलेज एन्ड रिसर्च सेन्टर में क्षेत्रीय विकास अधिकारी (ADO) के पद पर पदस्थ है अपने पद का फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसी कॉलेज में डाटा इन्ट्री आपरेटर, प्यून जैसे पदों पर नौकरी लगाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए ले लिया, लेकिन लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तब इन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ।

आरोपी से ठगी के शिकार युवाओं में से तीन युवाओं ने राजधानी के कबीर नगर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अभी पूछताछ में लगी है बताया जा रहा है कि आरोपी ने सैकड़ों युवाओं को अपना शिकार बनाया है, आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद बाकी के पीड़ितों के सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।