Loading...
अभी-अभी:

डाकघर में पासपोर्ट की सुविधा, विधिवत रूप से केंद्र का शुभारम्भ

image

Mar 2, 2019

मनोज कुमार यादव- विदेश मंत्रालय की तमाम तैयारियां पूरी होने के बाद कल निहारिका स्थित प्रधान डाकघर में विधिवत रूप से पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारम्भ किया गया। केंद्र का शुभारम्भ क्षेत्रीय सांसद डॉ बंशीलाल महतो के हाथों संपन्न हुआ। उन्होंने इस नयी सौगात का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए उनकी जमकर तारीफ़ की।

पीएम ने बीहड़ वनांचलों में भी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया

सांसद डॉ महतो ने अपने उदबोधन में कहा कि कल देश के बीहड़ इलाकों में भी सफलतापूर्वक जन सुविधाएं पहुंचाने का काम किसी ने किया है, तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने किया है। एक गरीब जन सेवक ही देश की गरीब जनता के दर्द को समझ सकता है और यही हुआ भी। ग़ुरबत से निकल कर देश की बागडोर सम्हालने वाले पीएम ने बीहड़ वनांचलों में भी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया।

देश की जनता में इन सुविधाओं को लेकर उत्साह का माहौल

डॉ बंशीलाल महतो, सांसद कोरबा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह का बदलाव उन्हें पांच साल पहले सन 2014 में लाया था, उसी का परिणाम है कि हर जरूरी सुविधाएं जनता तक आसानी से पहुंच रही है। डॉ महतो ने माना कि प्रदेश के वनांचल इलाकों में कल भी बैंकिंग और पोस्ट ऑफिस की सुविधाएं नहीं पहुंच सकी है, लेकिन सरकार इस और लगातार प्रयास कर रही है। विभिन्न तरह के भुगतानों से बिचौलिए और दलालों को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का डीबीटी योजना पूरी तरह से कारगर साबित हो रहा है। यही वजह है कि देश की जनता में इन सुविधाओं को लेकर उत्साह का माहौल है। वह मानते हैं कि प्रधानमंत्री के इन कदमों से देश के भीतर तेजी से जो भ्रष्टाचार पनप रहा था, उस पर ब्रेक लगा है। उद्घाटन के मौके पर रायपुर से आए पासपोर्ट अधिकारी एवं डाक विभाग के अनेक अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।