Loading...
अभी-अभी:

सुपेबेड़ाः बालाजी हॉस्पिटल में दम तोड़ रहे मरीज, सरकार की घोषणाएं बेअसर

image

Nov 12, 2019

शिवम मिश्रा - गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से मौतों का सिलसिला जारी है। सुपेबेड़ा गांव में सरकार की घोषणाएं बेअसर साबित होती नजर आ रही हैं। सरकार तीन साल से लगातार ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा करती आ रही है, मगर यहां के हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ते ही जा रहे हैं। बीते दिन किडनी बीमारी से पीड़ित एक और ग्रामीण सुपेबेड़ा के सागौनबाड़ी निवासी की मंगलवार को मौत हो गई। परिजनों ने पीड़ित को रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया। इससे पहले भी कई मरीजों की अस्पताल में इलाडज के दौरान मौत हो चुकी है। ग्रामीणों में दहशत और असंतुष्ट का माहौल न रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार अब तक कुल 131 लोगों की हो चुकी है मौत
मृतक उरकुरू कुमार सोनवानी आयु 48, सुपेबेड़ा के सागौनभाडी़ गांव के रहने वाले हैं। मृतक के भतीजे त्रिलोचन सोनवानी ने बताया कि चाचा उरकुरू सोनवानी का पिछले 6 महीने से बालाजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनका 50 से 55 बार डायलिसिस हो चुका था। सोमवार को अचानक तबीयत खराब हुई। वे हमारे देवेंद्र नगर स्थित त्रिमूर्ति नगर में थे। तबीयत खराब होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया। उसके बाद दोपहर 2 बजे अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल में इलाज की फीस 35 हजार रुपए हो चुकी थी। जिसे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने तत्काल प्रभाव से माफ करवा दिया। बता दें कि सुपेबेड़ा में सरकारी आंकड़े के मुताबिक 71 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि अब तक कुल 131 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।