Loading...
अभी-अभी:

आरक्षण कटौती के विरोध में ओबीसी वर्ग ने की जमकर नारेबाजी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

image

Nov 12, 2019

ओम शर्मा : हाईकोर्ट में 27 प्रतिशत आरक्षण पर रोक लगने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। ओबीसी आरक्षण के समर्थन में छत्तीसगढ़ आरक्षण मंच की ओर से बंद बुलाया गया है। 19 संगठनों ने ओबीसी वर्ग के इस बन्द को समर्थन दिया है। वहीं शहर के अम्बेडकर चौक स्थित अम्बेडकर मूर्ति के सामने इकट्ठा होकर ओबीसी वर्ग के लोगों ने आरक्षण कटौती के विरोध में जमकर नारेबाजी की है। 

सभी संगठनों को मिलेगा समर्थन
ओबीसी वर्ग के लोगों ने कहा है कि बंद को सफलता जरूर मिलेगी क्योंकि सभी संगठनों का समर्थन मिला है। हमारे लोग वार्ड और गली मोहल्लों में जाकर लोगों से बंद को लेकर अपील कर रहे हैं। सवाल व्यक्ति विशेष का नहीं है इतना बड़ा समाज अगर आप उनके अधिकार पर कटौती करोगे तो समाज कब तक सोया रहेगा। यह लड़ाई कभी ना कभी तो शुरू होनी ही थी। आज इसकी शुरुआत हुई है। 

आरक्षण न देने पर होगा उग्र आंदोलन
उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया गया तो आगे उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। छग में 57 प्रतिशत की बड़ी आबादी हमारी है ऐसे में 27% आरक्षण हमारा हक है। आज बंद के बाद भी अगर मांगे नहीं पूरी होती तो धरना प्रदर्शन के माध्यम से लगातार आंदोलन जारी रहेगा।