Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ः चुनाव के दौरान पुलिस ने पकड़ी रफ्तार, कार्यवाही की तेज़

image

Apr 7, 2019

रेखराज साहू- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महासमुंद पुलिस की कार्यवाही तेज हो गई है। इसी कडी में पुलिस फरार वांरटियों की धरपकड़ में जुट गई है। पुलिस विभाग ने जनवरी 2019 से लेकर अभी तक 1081 फरार वांरटियों को पकडने में कामयाबी हासिल की है। इसमें बहुत से वांरटियों को अन्य राज्य ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल,पंजाब व हरियाणा से गिरफ्तार की है। पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार का आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जिले में 306 हथियार के लांइसेंस जारी हुये है। जिनमें से 260 हथियार जमा करा लिये गये है। 46 हथियार ऐसे हैं जो सिक्यूरिटी गार्ड को दिये गये हैं। जिन्होंने जमा करने के छूट के लिए आवेदन जमा कर रखे हैं।

हूटर लगे, गलत नंबर प्लेट, पदनाम पट्टिका व काले शीशे लगे वाहनों पर विशेष कार्यवाही

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है। पुलिस द्वारा जनवरी से लेकर अभी तक 5501 वाहनों पर कार्यवाही करते हुवे 13 लाख रूपये जुर्माना के नाम पर वसूले गये हैं। चुनाव के कारण पुलिस हूटर लगे, गलत नंबर प्लेट, पदनाम पट्टिका व काले शीशे लगे वाहनों पर विशेष कार्यवाही कर रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लगाई गई एसएसटी टीम ने चार प्रकरणों में 20 लाख नगद जब्त किये है। पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले 22 प्रकरणों में 50 आरोपियों से 8 क्विंटल गांजा जब्त कर कार्यवाही की है। पुलिस ने 900 लोगों से बांउड ओव्हर भरवाया है और 49 ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जो कहीं न कहीं चुनाव को प्रभावित कर सकते थे। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए महासमुंद को 8 सीएएफ की कंपनिया मिल रही हैं। आपको बता दे कि महासमुंद लोकसभा के लिए जिले के चार विधान सभाओं में 1073 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें से 124 नक्सल व 154 राजनैतिक संवेदनशील मतदान केन्द्र है। एसपी का कहना है कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।