Loading...
अभी-अभी:

जिले के अलग-अलग मंदिरों में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Aug 11, 2018

सुशील सलाम - जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है मामले का खुलासा करते हुए उप पुलिस अधीक्षक क्राईम अभिषेक झा ने बताया कि एसपी के.एल.ध्रुव के द्वारा मंदिरों में हो रही चोरियों के मामलों को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व् कोरर थाना पुलिस टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तिय की पतासाजी की जा रही थी।

अलग-अलग जगहों से की जानकारी एकत्रित

पतासाजी के दौरान अलग अलग जगहों से लगभग 150 लोगो की जानकारी एकत्र की गई जिसमे मुखबिरों के माध्यम से पता चला की जोगी सतनामी साकिन दलदली जोकि तीन चार साल पहले लखनपुरी देवी मंदिर में चोरी किया था और चार पांच माह पहले अपने किसी करीबी को बहुत जल्द लखपति होने की बात बोल रहा था और कोरर के देवी मंदिर में चोरी हुई उस दिन भी वहीं घूम रहा था।

धारा 457,380,411 तहत मामला दर्ज

जिसके आधार पर पुलिस ने उसे पकड़कर थाना लाया गया जहाँ पर आरोपी ने अपना गुनाह काबुल किया और भानुप्रतापपुर में सोने चाँदी के व्यापारी भावेश भोथरा के पास बेचना बताया साथ ही कोरर, लखनपुरी, नन्दंमारा, पण्डरीपानी, बेवरती की मंदिरों में सोने चाँदी के आभूषण मुकुट, छत्तर, नेत्र चोरी करना बताया वहीँ पुलिस ने आरोपी जोगी सतनामी भावेश भोथरा के विरुद्ध धारा 457,380,411 भादवी के तहत कार्यवाही कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।