Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में होने जा रहा है दृष्टि दोष विशेषज्ञों का राष्ट्रीय सम्मेलन, 300 ऑप्टोमेट्रिस्ट विशेषज्ञ होंगे शामिल

image

Feb 20, 2019

विकास सिंह सोलंकी - दुनिया भर के नेत्र रोग विशेषज्ञ के सम्मेलन के बाद अब इंदौर में दृष्टि दोष विशेषज्ञों का राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है जो इंदौर डिविजनल ऑप्टोमेटरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की मेजबानी में संपन्न होगा इस सम्मेलन में देश के उत्तरी राज्यों से लगभग 300 ऑप्टोमेटरिस्ट विशेषज्ञ शामिल होंगे जो चश्मा एवं लेंस की नई तकनीकों कंप्यूटर, मोबाइल एवं टीवी से बच्चों और युवाओं की आंखों पर होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर चर्चा करेंगे।

दोषियों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान

एसोसिएशन के शैलेंद्र वैष्णव ने बताया कि यह सम्मेलन 24 फरवरी को होने जा रहा है जिसमें फास्ट फूड केअत्यधिक सेवन से 12 से 20 वर्ष की आयु के बच्चों में बढ़ रहे नेत्र विकार पर विचार मंथन किया जाएगा इसके साथ ही अप्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा शहर में चाहे जहां आंखों की जांच के नाम पर चश्मे की दुकानों पर खिलवाड़ कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी भी की जाएगी इस मौके पर आंखों की रोशनी के रखवाले पोस्टर का विमोचन भी होगा।