Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः खाद्य विभाग की कार्यवाही, विभिन्न दुकानों से खाद्य सामग्री के सैंपल जब्त किये गये

image

May 14, 2019

मनोज यादव- शहर के राशन दुकान, होटल और जूस सेंटर पर खाद्य विभाग की संयुक्त टीम कार्यवाही करने पहुंची। कई दुकानों से जांच के लिए खाद्य सामग्री के सैंपल जब्त किये गये। साथ ही गन्ने के रस की दुकान पर नीला बर्फ भी मिले, जिसे फिंकवाया गया।

लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो इसी उद्देश्य को लेकर खाद्य विभाग शहर के राशन दुकान, होटल रेस्टोरेंट और जूस सेंटरों में जांच करने पहुंची। बिलासपुर और कोरबा की संयुक्त टीम बनाई गई है, जो लैब वाहन के जरिए जांच कर रही है। कुछ खाद्य सामग्रियों का सैंपल जब्त करने की कार्यवाही की जा रही।

दोषी पाये जाने पर की जायेगी कड़ी कार्यवाई

खाद्य अधिकारी विकास भगत की मानें तो यह कार्यवाई शहर में 3 दिनों तक चलेगी। जिन दुकानों से सैंपल लिया जा रहा है, उसे जांच के लिए बिलासपुर लैब भेजा जाएगा। कुछ गन्ना रस की दुकान और जूस सेंटरों में नीला बर्फ मिला है। उसे समझाइश देकर फेंका गया। यदि बार-बार समझाने के बाद भी बाज नहीं आते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य विभाग के द्वारा समय-समय पर इससे पहले भी जन जागरूकता अभियान चलाया गया है। इसके बाद भी दुकानदार और आम जनता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। खाद्य विभाग को चाहिए कि वह औपचारिक कारवाही के अलावा सैंपल रिपोर्ट पर भी ध्यान दें, ताकि गलत पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई हो सके।