Loading...
अभी-अभी:

राजगढ़ : मरीज को नहीं मिला ब्लड तो कलेक्टर ने किया रक्तदान

image

May 14, 2019

​दिनेश शर्मा : जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान कर जीवन बचाने का सकारात्मक रूप राजगढ़ जिले में सोमवार को देखने को मिला। रक्त की जरूरत पड़ते ही स्वयं पहुंचकर रक्तदान करने वालों में राजगढ़ जिला कलेक्टर निधि निवेदिता भी शामिल हैं, जिन्होंने सोमवार को जिला हाॅस्पिटल में रक्तदान कर पेट दर्द की बीमारी पीड़ित युवति की जान बचाई।

दरअसल जिला हास्पिटल में भर्ती ब्यावरा के खजुरिया गांव निवासी कविता पुत्री रामप्रसाद दांगी का पेट दर्द की बीमारी के कारण लगातार ब्लड कम हो रहा था। जिसकों तत्काल खून चढ़ाने की जरूरत थी, लेकिन जान-पहचान सीमित होने की वजह से बी-पॉजीटिव रक्त की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। ब्लड बैंक के स्टॉक में इस ग्रुप का रक्त उपलब्ध भी नहीं था।

बता दें कि इसको लेकर रक्तदाता समूह से जुड़े रायसिंह दांगी ने सोशल मीडिया पर रक्तदान की अपील की, तो इसकी जानकारी मिलते ही कलेक्टर निधि निवेदिता ने स्वयं हास्पिटल पहुंच रक्तदान किया। कलेक्टर ने निधि निवेदिता ने कहा िक पेंशेट कविता दांगी को ब्लड की जरूरत थी। तो सोंचा मेरे रक्तदान करने से किसी की मदद होगी और बल्ड वापस रिसायकल होकर हैल्दी बनाएगा।