Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर जनजागरूकता रैली

image

Sep 25, 2019

राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस की 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवकों के द्वारा रायगढ़ शहर में चौक से पॉलिटेक्निक कॉलेज तक स्वयंसेवकों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व प्लास्टिक की उपयोगिता में कमी करने के लिए विशाल जनजागरूकता रैली निकाली। रैली मुख्य रूप से एनएसएस अधिकारियों एवं मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई। जागरूकता रैली में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और एक विशाल रैली के रूप में पूरे शहर भ्रमण कर पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे।

सैकड़ों की संख्या में कॉलेज व स्कूली छात्रों ने इस रैली में लिया भाग

रैली में किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, पालूराम धनानिया महाविद्यालय, नटवर स्कूल, किरोड़ीमल शासकीय स्कूल, ओपी जिंदल स्कूल, महापल्ली शासकीय स्कूल सहित सैकड़ों की संख्या में कॉलेज व स्कूली छात्रों ने शामिल होकर लोगों को जागरूक करने का  प्रयास किया। रैली का समापन पॉलिटेक्निक ओडीटीरियम में हुआ, जहां मुख्यअतिथि डिस्ट्रिक फारेस्ट आफिसर मनोज पांडे ने मोटिवेशनल स्पीच से उनकी कार्यक्षमता में विकास लाने की बात कही। मुख्यअतिथि के रूप में पधारे वन विभाग के डीएफओ मनोज पांडे ने बच्चों को मोटिवेट किया और बताया कि जिस प्रकार हम अपने भूतकाल में बगैर प्लास्टिक के जीवन यापन करते थे ठीक उसी तरह हमें आज के दिन में भी प्लास्टिक का बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक एक श्राप है। इसका बहुत बड़ा खतरा आने वाले भविष्य में हम सबको भुगतना पड़ेगा इसलिए हमें आज से ही प्लास्टिक का बहिष्कार करना चाहिए और अन्य लोगों में भी जागरूकता लाना चाहिए।