Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ नगर निगम ने की डेंगू से निपटने की पूरी तैयारी

image

Aug 7, 2018

निशा मसीह : रायगढ़ नगर निगम बरसात के समय बीमारियों को रोकने के साथ-साथ डेंगू को फैलने से पहले ही रोकने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर रहा है और एक योजना के तहत शहर के अलग-अलग वार्डों को चिन्हित करके सफाई अभियान किया जा रहा है। 

इस अभियान के जरिए नगर निगम ने वार्डवासियों की शिकायत के अलावा खुद मौके पर जाकर सफाई का जायजा लेना शुरू कर दिया है। सुबह करीब 2 घंटे तक निगम के सभी अधिकारी एक वार्ड पहुंचते हैं और वहां हुई सफाई के मामले में जांच भी करते हैं। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि हाल ही में कुछ वार्डो में डेंगू की शिकायत के बाद यह अभियान शुरू किया गया है और 13 वार्डो को चिन्हित करके वहां लगातार सफाई अभियान के जरिए बीमारी को रोकने का प्रयास पहले से ही किया जा रहा है।

बरसात के समय कुछ जगह कचरे के जाम होनेे के साथ-साथ सफाई की कमी होनें से बीमारियां फैलती है और उसे रोकने के लिए ही कुछ वार्डों को इसमें शामिल करते हुए अभियान की शुरूआत की गई है। वे कहते हैं कि सफाई के समय खुद निगम आयुक्त सहित सभी अधिकारी कर्मचारी वहां उसका जायजा भी लेते है और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की जाती है।