Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ : कोयला खदानों में सीबीआई की जांच लगातार जारी

image

Apr 25, 2018

रायगढ़ के कोयला खदानों में सीबीआई जांच लगातार जारी है। इसके लिए सीबीआई टीम ने खनिज विभाग से उन दस्तावेजों को जाँच के लिए मंगवाया है। जो परिवहन से लेकर उत्खनन के साथ-साथ सरकार को पटाई गई रायल्टी का हिसाब शामिल है।

जिले के तमनार ब्लाक में स्थित गारे पेलमा के कोल ब्लाक 1 ,2 ,3 के अलावा दूसरी कोयला खदान सबसे पहले मोनेट जायसवाल निको और जिंदल उद्योग को दी गई थी और इन खदानों में गड़बडी की शिकायत आने के बाद मामला सीबीआई को सौंपा गया था जिसकी जांच अभी भी जारी है।

इस जांच में तेजी लाने के लिए अब सीबीआई टीम ने खदानों के शुरूआत से लेकर आबंटन रद्द होनें तक का पूरा हिसाब किताब खनिज विभाग से दिल्ली मंगवाया है जिसमें करीब एक टन से भी अधिक कागजात दिल्ली भेजे गए हैं। खनिज विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि इस मामले में सीबीआई की टीम जिंदल उद्योग, मोनेट तथा जायसवाल निको कंपनी के द्वारा कोल ब्लाक के दौरान कुछ गड़बडिय़ां की थी जिसकी जांच केन्द्र से आदेश के बाद सीबीआई कर रही है और उसी जांच में सीबीआई ने उनके कार्यालय से पूरा ब्यौरा मंगवाया गया था जिसे दिल्ली भेजा गया है। उनका कहना है कि समय-समय पर सीबीआई अन्य जानकारी मांग रही है जिसे लगातार भेजा जा रहा है।