Loading...
अभी-अभी:

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुरू हुई रेल सेवा, पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिखाई हरी झंडी

image

Jul 31, 2018

सुशील सलाम : कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र भानुप्रतापपुर में पहली रेल सेवा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर भानुप्रतापपुर से दुर्ग रायपुर के लिए रवाना किया था जिसके बाद से क्षेत्र के लोगों में रेल सेवा शुरू होने से ख़ुशी की लहर है वहीं रेलवे प्रशासन के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रत्येक बोगी में जीआरपी व आरपीएफ के जवान मौजूद रहते है।

रेलवे की सुरक्षा में लगे जवानों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि यात्री व रेल संपत्ति की सुरक्षा हमारा दायित्व है ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों रेल यात्री जीआरपी व आरपीएफ के भरोसे ट्रेनों में सफर करते है। आवश्यक है कि उन यात्रियों के साथ मित्रवत व्यवहार करते है , ताकि उन्हें भी यह एहसास होता है कि रेल पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात है। 

साथ ही जिनके कंधों पर लोगों की सुरक्षा का दायित्व होता है वह आठ घंटा अपने कार्यालय में कार्य संपादित कर घर की ओर रवाना हो जाते हैं, लेकिन पुलिस का कार्य 24 घंटों का होता है कब किसे कहां ड्यूटी पर निकलना पड़े, यह कहना कठिन होता है। पर्व त्यौहार में भी अन्य कार्यालय में लोगों की छुट्टी होती है सभी अपने घरों में अपने परिजनों के साथ त्योहार मनाते है, लेकिन पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, चाहे देश की सुरक्षा में लगे हों या राज्य की या फिर ट्रेनों की वह अपना त्योहार लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे रह कर ही मनाते हैं साथ अन्य आरपीएफ के जवानों ने कहा कि ट्रेन में अगर किसी यात्री को किसी प्रकार की परेशानी की सूचना मिलती है तो उन पर रेल पुलिस अविलंब करे उस पर अमल करती है। महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ की बात की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शीघ्र ही मामले में आरोपित को हिरासत में लें। इसके साथ ही ट्रेनों व प्लेटफार्म पर अराजकता फैलाने वाले, रेलवे एक्ट का उल्लंघन करने वाले यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है।