Loading...
अभी-अभी:

गड़बड़झाला: जेयू में एक ही रोल नंबर पर दो छात्राओं को डिग्री जारी होने का खुलासा सार्वजनिक

image

Jul 31, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में एक ही रोल नंबर पर दो छात्राओं को डिग्री जारी होने का खुलासा सार्वजनिक हो जाने के बाद भी अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है। करीब पांच दिन पहले इस मामले को उजागर किया गया था।

स्वराज एक्सप्रेस ने भी इस मामले को प्रमुखता से दिखाया था तब विश्वविद्यालय ने कहा था कि इसमें बड़ा गड़बड़झाला है और संबंधितों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी लेकिन 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक सिर्फ जांच कमेटी ही बन सकी है। कुलपति संगीता शुक्ला ने जांच कमेटी बनाकर सीनियर प्रोफेसर ए.के. श्रीवास्तव को इसका चेयरमैन बनाया है। विश्वविद्यालय का कहना है कि मामले कि जांच चल रही है और जांच होने के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 

तब तक विश्वविद्यालय ने इन डिग्रियों की मान्यता रोक दी है ।क्योंकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि मुरैना के माधवी राजे सिंधिया नर्सिंग कॉलेज में 2013 में जारी की गई  बेलसी थामस की डिग्री सही है अथवा 2014 में जारी की गई सोनल बेन की डिग्री सही है। इन छात्राओं को 1 साल के अंतर से  311 70 रोल नंबर से डिग्रियां जारी की गई थी।