Loading...
अभी-अभी:

24 अक्टूबर को किसान चेतना मंच निकालेगा रैली

image

Oct 22, 2016

जांजगीर-चाम्पा। किसान चेतना मंच के बैनर तले जिले के किसानों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंदी शुरू कर दी है। 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालय जांजगीर में रैली निकाली जाएगी। जिसमें हजारों की संख्या में जिले भर के किसान शामिल होंगे। इस रैली में महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंचेगी।
किसान चेतना मंच के संयोजक राजशेखर सिंह के मुताबिक़, 6 सूत्रीय मांगों में 2 हजार रूपये धान का समर्थन मूल्य, 3 सौ रूपये बोनस को फिर शुरू करने, बाँध में पानी होने पर रबी फसल के लिए नहर से पानी देने और किसानों को अपनी पसंद की फसल लेने की मांग शामिल है। इसके अलावा मशीनों के लोन ब्याज घटाने की मांग की गई है। किसान रैली से किसानों को जोड़ने गांव-गांव में बैठक आयोजित की जा चुकी है।