Oct 22, 2016
जबलपुर। नगर में आज कांग्रेस का अनोखा विरोध देखने को मिला। विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष सहित शहर के सभी नेता शनिवार को नगर निगम सदन बैलगाड़ी में बैठकर पहुँचे। जहां उन्होंने नगर सरकार का घेराव करते हुए स्मार्ट सिटी को लेकर कई सवाल दागे। जिसके बाद हंगामे के साथ सदन की बैठक शुरू हुई।
दरअसल, नगर सरकार ने स्मार्ट सिटी को लेकर शनिवार को नगर निगम सदन की विशेष बैठक बुलाई थी। सुबह 11 बजे से भवानी प्रसाद तिवारी सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में विपक्ष के नेता राजेश सोनकर, विनय सक्सेना, नीतू तेजकुमार भगत सहित अन्य विपक्षी पार्षद विरोध स्वरूप बैठगाड़ी में बैठकर सदन पहुंचे।
नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर, विनय सक्सेना के नेतृत्व में राइट टाउन स्टेडियम को तोड़कर नए सिरे से बनाने के प्रस्ताव, लीज होल्ड, स्मार्ट सिटी एरिया के निवासियों पर लगने वाले टैक्स आदि मामले में सत्ता पक्ष पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर कई ऐसे काम किए जा रहे हैं, जिनका बोझ टैक्स के रूप में पूरे शहर की जनता पर पड़ेगा।








