Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः रेलवे कालोनी में नहीं हो रही है पानी की सप्लाई, पिछले तीन दिन से पंप हाउस का मोटर खराब

image

Jul 6, 2019

मनोज यादव- रेलवे कॉलोनी में पिछले 3 दिनों से पानी सप्लाई नहीं होने के चलते हाहाकार मचा हुआ है। रेलवे प्रबन्ध पानी के टैंकर से पानी का सप्लाई कर रही हैं लेकिन पर्याप्त नहीं हो पा रहा है। लोग कॉलोनी के आस-पास बस्ती के घरों से कुएं और पंप के जरिए पानी ला कर गुजारा कर रहे हैं।

रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे कॉलोनी में पिछले 3 दिनों से पानी का सप्लाई नहीं हो पा रही है जिससे लोगों के दैनिक दिनचर्या में काफी प्रभाव पड़ रहा है। कॉलोनी के आस-पास बस्ती के घरों से लोग काफी मशक्कत कर कुंआ और पंप से पानी ला कर अपना गुजारा कर रहे हैं। लोगों की माने तो पानी सप्लाई किन कारणों से बंद हुई है। यह तो उन्हें नहीं पता लेकिन टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई किया जा रहा है, जो कि पर्याप्त नहीं है।

रेलवे प्रबंधन का लापरवाही से दुखी हुए कॉलोनीवासी

आखिर पानी सप्लाई किन कारणों से नहीं हो पा रही है यह जानने की कोशिश की तो पता चला कि सीतामणी हसदेव नदी किनारे स्थित रेलवे पंप हाउस का मोटर पंप खराब हो गया है जिसके चलते पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। पंप के सुधार कार्य में लगे रेलवे कर्मी की माने तो तीन मोटर में एक ही मोटर खराब है, बहुत जल्द उसे सुधार लिया जाएगा। कालोनीवासी रेलवे प्रबन्धन के इस रैवये से दुखी हैं क्योंकि तीन दिन बीत गए है। समय पर पानी नहीं मिलने से उनका दैनिक दिनचर्या बिगड़ रहा है। बच्चों के स्कूल और घर का काम समय पर नहीं हो पा रहा है। ऐसे में रेलवे प्रबंधन को तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।