Loading...
अभी-अभी:

अशोक नगरः प्रशासन व नगर पालिका को दिखाया आईना, कीचड़ युक्त सड़क का किया उद्घाटन

image

Jul 6, 2019

राजेश दुबे- अशोकनगर वासियों ने एक अजीब मिसाल पेश की है। अशोकनगर के सेन चौराहे का जहां के रहवासी खराब सड़क से परेशान थे, लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया था। वहाँ पर रहने वाले लोगों ने देखा कि एक ठेले वाला ठेले पर सामान लेकर जा रहा था, जो कि बार-बार फिसल रहा था। तभी लोग एकत्रित हुए और उन्होंने उसी ठेले वाले से रिबिन कटवाया और सड़क का उदघाटन करवाया। लोगों को मिठाइयां भी बांटी जो कि प्रशासन की नाकामी को उजागर करता है। लोगों में इतना रोष था कि लोगों ने कहा कि यह सड़क शहर का सबसे व्यस्त सड़क है लोगों का बाहर से आना-जाना लगा रहता है। लोगों ने यह भी कहा कि कलेक्टर महोदया का भी निवास इसी रोड पर है। उनका भी रोज आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने भी इस सड़क की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया। लोगों ने कहा कि गांव से भी बदतर हालत इस सड़क की हो गई है। लोगों ने कहा कि हम हमारे बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं तो बच्चों के गिरने का डर बना रहता है।

सड़क के किनारे नाला न बना होने से भरा रहता है सारा पानी सड़क पर

इसी बीच लोगों ने कहा, पास में जो नाला है, उसे नगर पालिका 6 माह पहले ही बना सकती थी लेकिन आज तक नाला बनकर तैयार नहीं हुआ। जिसका सारा पानी सड़क पर बहकर आता है। लोगों ने कहा कि हमारा जीना मुश्किल हो गया है। लोगों ने प्रशासन और नगर पालिका को जमकर कोसा। कहा कि सारे अधिकारी और नेता सो रहे हैं। लोगों की परेशानियों की कोई परवाह नहीं है। अशोकनगर के जन प्रतिनिधियों को भी कोई परवाह नहीं है। केवल चुनाव के समय ही जनता का ध्यान आता है। फिर उनकी सुध भी नहीं लेते और यहां का जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों ने बताया हमारा ये शान्ति पूर्ण कार्य प्रशासन को जागरूक करने के लिए एक कदम है जिससे कि इस सड़क का काम जल्द से जल्द शुरू हो सके लोगों ने नगरपालिका की नाकामियों पर भी प्रकाश डाला और कहा कि अधिकारी और नेता आकर देखें कि हम लोग किस तरह का जीवन यापन कर रहे हैं। वहाँ पर रहने वाले उदय शर्मा ने बताया कि हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रशासन को ये दिखाना चाहते है कि उनके जो विकास कार्य हैं, वो लोगों की असुविधा बनते जा रहे हैं और कहा कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द हो।