Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः कलेवा तिहार 2020 के तहत जनसंपर्क अभियान की मासिक बैठक

image

Feb 3, 2020

दूधाधारी मठ के महामंडलेश्वर डॉ. महंत रामसुंदर दास की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ी कलेवा तिहार 2020 के तहत जनसंपर्क अभियान में मासिक बैठक के अवसर पर संगम साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति मगरलोड के सदस्यों से मुलाकात हुई। छत्तीसगढ़ी खान-पान के आयोजन के स्वरूप को सुन कर सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। समिति द्वारा अपने प्रयासों से ‘हमर धरोहर’ के रूप में कृषि औजारों का संग्रहण किया गया है।

समिति ने कलेवा तिहार 2020 के प्रतिनिधियों को भेट की किताब

पुरानी लालटेन, ढेंकी, जांता, छकड़ा गाड़ी, खुमरी, मूसल, निसेनी, ढफली, चिकारा तथा अन्य वाद्य यंत्र, बांस का झोला, समुद्री सीपों का संग्रह आदि अत्यंत ही सुंदर तरीके संजो कर रखा गया है। कृषि के आधुनिक उपकरणों के आ जाने से इनका प्रचलन समाप्त हो चुका है। शासन प्रशासन से अपेक्षा है कि वह ऐसे स्वस्फूर्त प्रयास को सम्मान दे तथा भवन की साज-सज्जा व रखरखाव हेतु सहयोग प्रदान करे। संगम साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति ने कलेवा तिहार 2020 के प्रतिनिधियों को आचार्य डॉ. दशरथ लाल निषाद विद्रोही की किताबें भेंट की। इनमें छत्तीसगढ़ी खान-पान, भोजन, चटनी, बासी, भोजन सहित अन्य साहित्यिक विषयों की किताबें शामिल हैं। समिति के सदस्यों में अध्यक्ष पुनुराम साहू, आत्माराम साहू, भोलाराम सिन्हा, पलटनराम साहू, चिंताराम सिन्हा पुजारी, भास्कर वर्मा, उदयभान सिंह चौहान आदेश ठाकुर थे।