Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः राखड़ बांध लीकेज, पैमाने पर रखड़ी युक्त पानी ने खेतों को किया तबाह

image

Sep 4, 2019

मनोज यादव- सीएसईबी का राखड़ बांध पंडरीपानी के पास लीक हो गया है। इससे बड़े पैमाने पर रखड़ी युक्त पानी ने खेतों को तबाह कर दिया है हालांकि प्रबंधन इसे मामूली फाल्ट बता रहा है इसके साथ ही मरम्मत कार्य भी तेज कर दिया गया है।

यह है पंडरीपानी स्थित राखड़ डेम। सीएसईबी के इस राखड़ डेम में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया। इसका स्लैप फिल्टर पाइप टूटने से राख का दरिया वह निकला। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार से मिलीभगत कर सीलिंग कार्य करवाया जा रहा है जो टिकाऊ नहीं है। पंडरीपानी  के उप सरपंच की माने तो राखड़ बांध के निर्माण के समय ही उसने इसका विरोध किया था लेकिन ठेकेदार और सीएसईबी के अधिकारियो के मिली भगत से निर्माण में लापरवाही बरती गयी थी। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे

जैसे राखड़ पानी बाहर निकलने की खबर आई अधिकारी भी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसान की भरपाई करवाना शुरू कर दिया। इनका यह भी तर्क है कि जो रिसाव डेम से हुआ है उसका जमाव उनके ही तालाब में हो रहा है। सीएसईबी हो या एनटीपीसी इनका राखड़ बांध प्रायः डैमेज होता है। इसका प्रभाव आसपास की बसाहट पर पड़ता है खेत और बाड़ी राखड़ी युक्त पानी में डूब जाते हैं। ग्रामीण इसके खिलाफ आवाज तो उठाते हैं पर उनकी आवाज नक्कारखाने की तूती बन कर रह जाती है।