Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष विमान से जगदलपुर के लिए रवाना...

image

Sep 4, 2019

ओम शर्मा : दंतेवाडा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की देवती कर्मा आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रही है। नामांकन के बहाने कांग्रेस वहां शक्ति प्रदर्शन भी करती नजर आएगी। इधर देवती कर्मा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष विमान से जगदलपुर के लिए रवाना हुए।

रायपुर से हेलीकॉप्टर के जरिये दंतेवाड़ा के लिए रवाना
सीएम के साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया,मंत्री टीएस सिहदेव,ताम्रध्वज साहू,जयसिंह अग्रवाल,प्रभारी सचिव चन्दन यादव भी रवाना हुए। सभी दिग्गज नेता जगदलपुर पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर के जरिये दंतेवाडा के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले रायपुर से हेलीकाप्टर के जरिये दंतेवाडा के लिए रवाना होने वाले थे लेकिन मौसम में खराबी की वजह से स्टेट प्लेन से रवाना हुए। दंतेवाडा रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज नामांकन का आखरी दिन है। यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। हमने शहीद महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को मैदान में उतारा है वह अनुभवी हैं एक मां की तरह सबका ध्यान रखती है। पिछले समय थोड़े वोट से हार गई थी इस समय कोई चूक नहीं होगी यह चुनाव हम जीतेंगे। 

नक्सलवाद को बढ़ाने का काम भाजपा ने किया...
वहीं उन्होंने भाजपा द्वारा नक्सलवाद को चुनावी मुद्दा बनाने के मसले पर कहा कि नक्सलवाद को बढ़ाने का काम भाजपा ने किया। यह उन्हीं की देन है। 4 ब्लॉक से 40 ब्लॉक तक फैल गया 3 जिले से 14 जिले तक पहुंच गया वह रमन सिंह के कारण से हुआ। उनके कुशासन की वजह से पहुंचा। इसको जनता भलीभांति जानती है सब को सुरक्षा दी जाएगी। इन 8 महीनों में बड़े नक्सलियों को मार गिराया गया है सरेंडर भी हुए हैं भाजपा पहले से हार मान ली है। इसीलिए आर एस एस का सहारा ले रही है।