Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः जेल की दीवार फांदकर भागा बंदी, जिला जेल की बड़ी लापरवाही हुई उजागर, तीन प्रहरी सस्पेंड

image

Jul 19, 2019

लोकेश साहू- धमतरी जिला जेल में चाकूबाजी के मामले में विचाराधीन बंदी के फरार होने की खबर आ रही है। जिसमें जिला जेल में  सुरक्षा की पोल तो खुली ही है। साथ ही जिला जेल प्रहरियों की घोर लापरवाही भी उजागर हुई है। फरार बंदी मामले की जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारी सहित जिले के आला पुलिस अधिकारी जेल पहुंचे। जहां बंदी के भागने के मामले में ड्यूटी पर तैनात तीन जेल प्रहरी को कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में सस्पेंड कर आगे की कारवाही की जा रही है। 12 बजे दोपहर की गिनती के दौरान बंदी के फरार होने का पता चला था। मामले में जिला पुलिस द्वारा शहर के चारों ओर नाकेबंदी कर कैदी को पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही।

फरार कैदी चाकूबाजी के मामले में दर्ज 307 के प्रकरण का विचाराधीन बंदी

अनुविभागीय अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जेल में PWD विभाग द्वारा 50 कैदियों के लिए बेरक बनाए गए हैं। धमतरी कलेक्टर के जेल निरीक्षण के दौरान कार्य का अधूरा होना देख बैरक का कार्य पूरा करने के निर्देश दिया था। जिस पर PWD द्वारा अधूरे पड़े कार्य को ठेकेदार द्वारा पूरा करवाया जा रहा था। गुरुवार को बैरक का कार्य तो बंद रहा, पर जेल परिसर में सफाई के लिए जेल कर्मचारियों द्वारा 14 बंदियों को चिन्हाकित कर परिसर में ले जाया गया, जिसमें बड़ी चालाकी से फरार हुआ बंदी इतवारी साहू उर्फ इतवारी सिंग भी चुपके से शामिल हो गया। इतवारी सिंग भखारा थाना में चाकूबाजी के मामले में दर्ज 307 के प्रकरण का विचाराधीन बंदी है। जिसे 2 फरवरी को धमतरी जेल में दाखिल किया गया था। कार्य पूरा कर सभी 14 बंदी सुरक्षाकर्मियों के साथ वापस बैरक में आ गए, पर इतवारी सिंग कार्य स्थल पर ही दुबक कर छुप गया।

शहर के चारों आवागमन के रास्तों में नाकेबंदी कर तलाश जारी

डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में देखने से पता चला है कि बंदियों के वापस लौटने के बाद इतवारी सिंग अधूरे पड़े कार्य के लिए जेल में रखे बांस, रस्सी की मदद से सीढियां बना कर जेल की दीवार फांद कर फरार हो गया। जिस पर धमतरी पुलिस द्वारा शहर के चारों आवागमन के रास्तों में नाकेबंदी कर तलाश किया जा रहा। साथ ही 24 घंटे कैमरे की निगरानी में रहने वाले जेल से बंदी का फरार होना, जिला जेल की घोर लापरवाही को उजागर कर रहा है।