Loading...
अभी-अभी:

दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन वन परिक्षेत्र में पकड़ा गया, वन विभाग ने रखा सुरक्षित

image

Jul 19, 2018

दुलेन्द्र कुमार पटेल : दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन तमनार वन परिक्षेत्र के ग्राम देवगढ़ के बरमुड़ा  में पकड़ा गया वन विभाग के वन परिक्षेत्राधिकारी भगत राम खेस के नेतृत्व में वन विभाग के कर्मचारियों के साथ वन अमला द्वारा मौके पर पहुंचकर सुरक्षित रखा गया है कि रात्रि को जंगल मे छोड़ दिया जाएगा तमनार रेंजर भगत राम खेस ने बताया कि गांव के एक आदमी के पास से मिला है इसे रात को जंगल मे छोड़ा जाएगा।

पैंगोलिन के शरीर पर केराटिन के बने शल्क (स्केल) नुमा संरचना होती है जिससे यह अन्य प्राणियों से अपनी रक्षा करता है पैंगोलिन ऐसे शल्कों वाला अकेला ज्ञात स्तनधारी है यह अफ़्रीका और एशिया में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है इसे भारत में सल्लू साँप भी कहते है इनके निवास वाले वन शीघ्रता से काटे जा रहे है और अंधविश्वासी प्रथाओं के कारण इनका अक्सर शिकार भी करा जाता है जिसकी वजह से पैंगोलिन की सभी जातिया अब संकटग्रस्त मानी जाती हैं और उन सब पर विलुप्ति  का ख़तरा मंडरा रहा है।