Loading...
अभी-अभी:

रेस्ट हाउस के लोकार्पण का पूर्व विधायक द्वारा जम कर किया गया विरोध

image

Feb 24, 2019

टुकेश्वर लोधी- आरंग में कल नये रेस्ट हाउस के लोकार्पण के दौरान जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। लोक निर्माण विभाग द्वारा आरंग में 1 करोड़ 55 लाख की लागत से बनाये गए नये रेस्ट हाउस का कल दोपहर नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया के हाथों लोकार्पण किया जाना था। तभी लोकार्पण कार्यक्रम के पूर्व, आरंग के पूर्व विधायक नवीन मार्कन्डेय अपने कुछ समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंच गए और अधिकारियों से आपत्ति दर्ज करने लगे।

पूर्व विधायक ने कहा पहले ही हो चुका है मेरे हाथों उस भवन का लोकार्पण

पूर्व विधायक नवीन मार्कन्डेय का कहना था कि जिस भवन का उनके द्वारा अपने विधायकी कार्यकाल में लोकार्पण किया जा चुका है, उसे फिर से लोकार्पित कराया जाना गलत है। इसके चलते कार्यक्रम स्थल पर हंगामा होने लगा। इसे देखते हुए पुलिस ने पहले तो मार्कन्डेय को वहां से जाने कहा, लेकिन जब मार्कन्डेय नहीं माने तो पुलिस उन्हें जबर्दस्ती रेस्ट हाउस से उठाकर थाने ले आई। मार्कन्डेय के थाने जाने के बाद मंत्री डहरिया सपत्निक कार्यक्रम स्थल पहुंचे और रेस्ट हाउस का लोकार्पण किया। इधर पुलिस ने मार्कन्डेय और उनके समर्थकों को तब तक थाने में बिठाये रखा,  जब तक कि मंत्री डहरिया रेस्ट हाउस का लोकार्पण कर और एक अन्य कार्यक्रम में शिरकत कर आरंग से रवाना नहीं हो गए। लगभग 4 घंटे के बाद सभी को बिना किसी कार्यवाही के छोड़ दिया गया। मार्कन्डेय ने मंत्री डहरिया पर सत्ता बल का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि महज झूठी श्रेय लूटने के लिए मंत्री डहरिया ने रेस्ट हाउस का नियम विरुद्ध फिर से लोकार्पण किया और इस दौरान पुलिस को आदेशित कर, उन्हें जबर्दस्ती घंटों थाने में बिठाए रखा। हालांकि इस पूरे मामले पर मंत्री डहरिया ने पहले कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था,  लेकिन बाद में मार्कन्डेय के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने किसी को थाने में नहीं बिठाया है।