Loading...
अभी-अभी:

महासमुंदः ऑनलाइन खरीदी के विरोध में मोबाईल रिटेलर संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

image

Jan 8, 2020

रेखराज साहू - ई-कामर्स कम्पनी के द्वारा महासमुंद में मोबाईल रिटेलर संघ ने शहर अम्बेडकर चौक में एक दिवसीय धरना का प्रदर्शन किया। साथ ही शहर के सभी प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध भी जताया। इनका आरोप है कि ऑनलाइन दुकानदारों द्वारा एफडीआई की नीतियों का अनैतिक तरीके से उल्लंघन किया जाता है। इस दौरान मोबाईल रिटेलर संघ के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए ऑनलाइन खरीदी को बंद करने की मांग की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सौंपा ज्ञापन

आपको बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में टेलीकाम सेक्टर द्वारा महा धरना प्रदर्शन कर देशव्यापी हड़ताल किया गया था। जिसके समर्थन में पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद में भी ये सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया था। संघ का मानना है कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे भारत में ई-कामर्स कम्पनी के द्वारा एफडीआई के नीतियों का उल्लंघन करने के कारण आर्थिक मंदी की समस्याओं से दुकानदारों को सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण देश भर में दिन प्रतिदिन मोबाईल दुकाने बंद होती जा रही हैं। ई-कामर्स कम्पनियों के अनैतिक डिस्काउंट का भी मोबाईल रिटेलर्स संघ ने विरोध जताया है और तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन भी सौंपा है।