Loading...
अभी-अभी:

पोहरीः एसडीएम ने किया कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण, दोपहर के 3 बजे तक भूख से बिलखती मिली छात्राएं

image

Jan 8, 2020

अभिषेक शर्मा - पोहरी में इन दिनों कन्या छात्रावासों के हालात बेहद ही गंभीर और विचारणीय है। जिसमें छात्रों की देखभाल के लिए जो अधीक्षक हैं उनकी लापरवाही सामने आ रही है। जिसके भरोसे छात्रावास की सारी छात्राएं रहती है और जिनके देखभाल की पूरी की पूरी जिम्मेदारी अधिक्षिका की होती है, मगर अधिक्षिका भगवान भरोसे छात्राओं को छोड़ कर खुद छात्रावास से नदारत थी। ऐसा ही एक गंभीर मामला कल पोहरी के भटनावर में संचालित शासकीय कन्या अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास का सामने आया है।

एसडीएम ने खुद मंगाए भोजन के पैकेट, पोहरी के भटनावर कन्या छात्रावास का मामला
पोहरी एसडीएम पल्लवी वैध औचक निरीक्षण करने कल भटनावर कन्या छात्रावास पहुंची। वहां पहुंच कर उन्होंने पाया कि छात्रावास में उपस्थित 20 छात्राएँ सुबह से भूखी बैठी हैं। उनके खाने के लिए भोजन या कोई अन्य सामग्री उपलब्ध नहीं थी और अधिक्षिका छात्रावास से नदारद थीं। जिस पर तत्काल पोहरी एसडीएम पल्लवी वैध ने पोहरी से खाने के पैकेट मंगवाए और छात्राओं के साथ ही स्वयं भी भोजन किया। उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया कि तुरंत ही इस समस्या का समाधान किया जायेगा और अधिक्षिका की खबर ली जायेगी। यह एक गैर जिम्मेदराना हरकत है और इसे माफ नहीं किया जा सकता। यह सब देख सुन कर आश्यर्च होता है कि आज भी छात्रावासों में छात्रों के साथ इस तरह का रवैया बरता जा रहा है। अधिक्षिका की इस लापरवाही को लेकर जांच प्रतिवेदन बनाकर शिवपुरी कलेक्टर को भेज दिया गया है।