Loading...
अभी-अभी:

शांति समिति की बैठक में एसडीएम ने दिए निर्देश, शराब पीकर वाहन चलाने पर प्रतिबंध

image

Sep 25, 2019

शशिकांत डिक्सेना : नवरात्र पर्व एवं दशहरा पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस थाना कटघोरा द्वारा SDM कार्यालय के सभागार में स्थानीय गणमान्य नागरिकों, दुर्गा समिति के सदस्यों एवं भंडारा समितियों को पर्व को शांति व सदभाव के साथ मनाने के लिए बुधवार को बैठक आयोजित की गई है। 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन चाक चौबंद
नवरात्रि पर्व तथा दशहरा पर्व के नजदीक आते ही सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन चाक चौबंद रहता है उसी तारतम्य में कटघोरा एसडीएम श्रीमती सूर्य किरण तिवारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि दशहरा पर्व बेसिक स्कूल मैदान में मनाया जायेगा। पर्व पर किसी भी प्रकार की घटना न होने पाए तथा लोगों को अस्त्र शस्त्र लेकर तथा शराब पीकर वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

असामाजिक गतिविधियों पर नजर 
वहीं पुलिस के प्रशासनिक अधिकारियों ने नियमों का पालन करते हुए लोगों से अपील की है। परंपरा का निर्वाहन करते हुए पर्व को मनाना है। जिसमें हमें नियम कायदों को ध्यान में रखते हुए असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखकर तत्काल पुलिस को सूचना देनी है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई बाधा न उत्पन्न हो सके। भारी वाहनों को बायपास से भेजने व यातायात पर विशेष व्यवस्था किये जाने की बात कही। 

सभी विभागों के प्रमुखों को दिए दिशा निर्देश
बैठक में दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व में विगत वर्षों से चली आ रही परपंरा को ध्यान में रखते हुए एसडीएम द्वारा सभी विभागों के प्रमुखों को व्यवस्थाएं बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में कटघोरा एसडीओपी पंकज पटेल ने सभी को शांति और सौहाद्र से पर्व को मनाने और सभी को सहयोग करने की अपील की है।