Loading...
अभी-अभी:

कवर्धाः एसडीएम कार्यालय का घेराव के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

image

Sep 26, 2019

प्रदीप गुप्ता - कबीरधाम जिले के पंडरिया में युवा मोर्चा द्वारा 5 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया था। जहां युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मेनगेट पार कर कार्यालय तक पहुंच गए थे। इसी मामले को लेकर पंडरिया थाने में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा सहित कुल 11 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। युवा मोर्चा द्वारा क्षेत्र के किसानों को बोनस, किसानों को सम्मान निधि, सिंचाई कनेक्शन की मांग प्रमुख रूप से थी। कार्यकर्ता सभा के बाद रैली रूप के में एसडीएम कार्यालय का घेराव किये थे।

युवा मोर्चा द्वारा सत्ता के दबाव में किसानों के हक को दबाने का आरोप

युवा मोर्चा के घेराव को शासकीय कार्य में बाधा मानते हुए पंडरिया थाने में आईपीसी की धारा 447, 147, 353, 186 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जिनमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा, कैलाश चंद्रवंशी, क्रांति गुप्ता, सचिन गुप्ता सहित कुल 11 कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले को लेकर युवा मोर्चा द्वारा सत्ता के दबाव में किसानों के हक को दबाने का आरोप लगाया। अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि किसानों की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया था, लेकिन एसडीएम मिलने तक नहीं आये। क्षेत्र के किसान साल भर से परेशान हैं। पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर कार्य कर रही है।