Loading...
अभी-अभी:

स्कूली बच्चों ने की सड़क की मरम्मत, अधिकारी बने मूकदर्शक

image

Sep 7, 2018

शेख आलम : बांधापाली चौक से छाल नवापारा मार्ग एसईसीएल तक सड़क की तस्वीरें बदल गई है चारो तरफ गड्ढे और कीचड़ ही है जबकि इस सड़क की सुधार की जिम्मेदारी एसईसीएल छाल ने ली है हस्तांतरित करने बावजूद सड़क का हाल बेहाल है। गड्ढो की वजह से गाड़ियाँ आवाजाही करने कतरा रहे हैं वहीँ स्कूली बस भी नहीं आ पा रही है। 

जिससे स्कूली बच्चों को 2 से 3 किलो मीटर कीचड़ में पैदल  चल कर आना पड़ता है  ऐसे में परेशान छात्र छत्राओं ने सड़क के गड्ढो को खुद से भरने का ठान लिया और हाँथ से ही मिटटी व् बोल्डर उठाकर पाटना शुरू कर दिए और घंटो भर में गड्ढे पट भी गए ।
दर असल एसईसीएल प्रबंधन को सड़क निर्माण के लिए लिखित आवेदन बावजूद प्रबंधन द्वारा अब तक इस ओर कोई ध्यान आकर्षण नहीं हुआ।

बड़ी विडम्बना की बात है की एसईसीएल से भू अर्जन अधिकारी तथा स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में ये सब हुआ, सड़क में मिटटी पत्थर डाल रहे स्कूली बच्चों को एक बार भी एसईसीएल अधिकारियों द्वारा मना नहीं किया गया बल्कि बच्चे काम करते रहे वो मूकदर्शक बने नजारा करते रहे। घंटो बाद अधिकारियों द्वारा सड़क मरम्मत के लिए 1 दिन की मोहलत मांगी गई तब कहीं जा कर आक्रोशित स्कूली बच्चों ने काम बंद किया ।