Loading...
अभी-अभी:

बीना बांध प्रभावित किसानों का धरना शुरू, आंदोलन से घबराया प्रशासन 

image

Sep 7, 2018

सतीश दुबे - बहुउद्देशीय मंडिया बीना परियोजना प्रभावित किसान संघर्ष समिति ने किया धरना शुरू प्रभावित किसानों ने अपनी भूमि बचाने की राह पकड़ ली मरने के पहले दिन सैकड़ों किसान धरना स्थल दशहरा मैदान पहुंचे पर प्रशासन की अनुमति के पालन में मात्र 10 किसान ही धरने पर बैठ सके डॉक्टर सुनीलम पूर्व विधायक भी धरना स्थल पहुंचे SDM की सशर्त परमिशन से प्रभावित किसानों में बड़ा रोस है एवं प्रशासन पर शासन का दबाव होने का आरोप लगाया है।

आंदोलन से घबराया प्रशासन 

प्रभावित किसानों के आंदोलन से घबराया प्रशासन SDM संतोष चंदेला ने धरना आंदोलन के लिए मात्र 3 दिन की अनुमति दी जिसमें केवल 10 व्यक्ति ही धरने पर बैठ सकते हैं तथा एसडीएम कार्यालय एवं हाई स्कूल के पास धारा 144 लगा दी। मंत्री रामपाल के गले की फांस बनी बीना परियोजना के प्रभावित किसानों को सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

लोग को शांतिपूर्ण अपनी बात रखने का दिया अधिकार

प्रभावित ग्राम सिलवानी विधानसभा के बेगमगज तहसील के है यह क्षेत्र ठाकुर रामपाल सिंह की विधानसभा का है और विधानसभा चुनाव के पहले टेंडर स्वीकृत होने से से प्रभावित ग्राम के लोग मंत्री के विरोध में है जिसका असर सीधा आगामी विधानसभा चुनाव पर होगा जिसमें भाजपा का एकमुश्त मतदान विरोध होगा। वरिष्ठ वकील एवं पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने एसडीएम की सशर्त अनुमति को राजनीति से प्रेरित होकर गैरकानूनी बताया भारत के सभी लोग शांतिपूर्ण अपनी बात रखने का अधिकार है।