Loading...
अभी-अभी:

मुख्य मार्ग पर कब्जाधारियों पर नगर निगम की गिरी गाज, जब्त किया ठेला व गुमटियां

image

Mar 3, 2020

रायपुरः नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देश और अस्पताल प्रबंधन के अनुरोध पर निगम अमले ने मंगलवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल और डीके सुपर स्पेसलिटी अस्पताल के सामने से ठेले और गुमटियां को हटाया है। नगर निगम के जोन 4 नगर निवेश विभाग की टीम ने दोनों स्थानों से लगभग एक-एक दर्जन ठेला, गुमटियां कब्जाधारियों को हटाया। पुलिस बल की उपस्थिति में हुई इस कार्रवाई में 3 ठेले वालों के कब्जे से एलपीजी गैस सिलेण्डर जब्त कर खाद्य विभाग को भेजा गया है ताकि नियमानुसार खाद्य विभाग अग्रिम कार्रवाई कर सके। साथ ही 7 ठेला गुमटी वालों के तराजू भी जब्त किए गए ताकि वे मुख्य मार्ग व नाली पर दोबारा व्यवसाय न चला सके।

अस्पतालों के सामने सड़क पर यातायात बाधित रहता था अवैध कब्जे से

जोन 4 कमिश्नर चंदन शर्मा ने कहा कि अंबेडकर अस्पताल परिसर की नाली में गंदगी व निकास में बाधा आने के साथ ही सफाई नहीं हो पा रही थी। मरीजों व उनके परिजनों को असुविधा हो रही थी और दोनों अस्पतालों के सामने सड़क पर यातायात बाधित रहता है। इसलिए नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देश और अस्पताल प्रबंधन के अनुरोध पर दोनों अस्पतालों के सामने से कब्जाधारी ठेला गुमटी वालों को हटाकर उन्हें दोबारा सड़क पर व नाली पर व्यवसाय न चलाने कड़ी हिदायत निगम अमले ने दी है। अन्यथा की स्थिति में उनके सामानों को जब्त और जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। निगम की ओर से अभियान व्यवस्था सुधारने के लिए आगे भी जारी रहेगा।