Loading...
अभी-अभी:

कोरोना वायरस के मामले में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर की लोगों से न घबराने की अपील

image

Mar 3, 2020

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से न घबराने की अपील की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के तरीके भी बताए हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने बचाव के लिए छोटे लेकिन असरदार उपाय अपनाने होंगे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार कोरोना वाररस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

देश भर की एजेंसियां अलर्ट

बता दें कि सोमवार को दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना वायरस के मरीज मिले थे। इसके बाद से देश भर की एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए वृहद स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की गई है। विभिन्न मंत्रालय और राज्य सरकारें इसके लिए मिल कर काम कर रही हैं। जो लोग भारत आ रहे हैं उनकी जांच हो रही है ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके। देशवासियों को इसे लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है।