Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में सभी आवास मित्रों की सेवाएं समाप्त, आदेश को निरस्त करने की लगा रहे गुहार

image

Sep 4, 2019

रोहित कश्यप : 31 अगस्त को राज्य शासन ने छतीसगढ में सभी आवास मित्रों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद से आवास मित्रों में हड़कंप मचा हुआ है। यही वजह है कि आवास मित्रों के द्वारा अलग अलग जिलों में सेवाएं समाप्त करने के खिलाफ विरोध भी जताया जा रहा है। बता दें कि इसी कड़ी में मुंगेली जिले के आवास मित्रों ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राज्य शासन द्वारा जारी आदेश को निरस्त करने की गुहार लगाई है।

आवास मित्रों ने राज्य सरकार पर यह आरोप भी लगाया है कि एक तरफ जहां सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करती है, तो वही दूसरी तरफ पहले से रोजगार प्राप्त युवाओं की सेवा समाप्त कर उन्हें बेरोजगार किया जा रहा है। जिसके चलते अब उनके सामने बेरोजगारी की नौबत आन पड़ी है। वहीं मामले पर कलेक्टर ने स्पष्ट किया है की जो आवास मित्र के सम्बंध में सरकार से निर्देश प्राप्त हुए है उसका पालन किया जा रहा है।