Loading...
अभी-अभी:

सीएम कमलनाथ ने कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगाई मुहर, अब पिछड़े वर्ग को मिलेगा 27 फीसदी आरक्षण

image

Jun 4, 2019

दुर्गेश गुप्ता : मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। प्रस्तावों की जानकारी जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दी औऱ बताया कि पिछङा वर्ग को सरकार ने 27 फीसदी आरक्षण देने का प्रस्ताव पास कर दिया है साथ ही कर्मचारियों को तोहफा देते हुए 1 जनवरी से 3 फ़ीसदी डीए देने पर मुहर लगा दी है। 

बता दें कि इससे सरकार पर 1 हजार647 करोड़ का वित्तीय भार आएगा और इससे सात लाख शासकीय सेवक और चार लाख पेंशनर्स इसका लाभ उठा पाएंगे। एवरेस्ट फतह करने वाली दोनों पर्वतारोही महिलाओं को सरकारी नौकरी देगी। इसके साथ ही उज्जैन के तारा मण्डंल में 3 एकङ जमीन पर उपक्षेत्रीय विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी। इसमें 17 करोड़ रुपय का व्यय आएगा इसके अलावा भोपाल,जबलपुर,और छिन्दवाङा मे भी विज्ञान केन्द्र बनाए जाएंगे। वहीं हीरा खदान के नीलामी का भी प्रस्ताव भी सरकार द्वार पारित किया गया है।