Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः ऑपरेशन मुस्कान के तहत बस्तर पुलिस को मिली सफलता, गुम हुए 20 बच्चों को पुलिस ने खोज निकाला

image

May 22, 2019

आशुतोष तिवारी- ऑपरेशन मुस्कान के तहत बस्तर पुलिस ने 1 जनवरी से लेकर अब तक गुम हुए 20 बच्चों को खोज निकालने में सफलता हासिल की है। इन गुम बच्चों में 17 बालिकाएं व 3 बालक शामिल हैं। बस्तर के एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर जिले में पिछले कुछ महीनों से नाबालिग बच्चों के गुम होने की थाने में लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसमें कई बच्चे घर में किसी विवाद को लेकर या किसी अन्य कारणों से परेशान होकर घर से भाग गये थे या किसी के द्वारा अगुवा कर लिये गये थे। इस तरह के बढ़ते मामलों को देख बस्तर पुलिस ने एक अभियान चलाते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत इन्हें अलग-अलग जगहों से खोज निकाला।

बच्चों के परिजनों को बुलाकर समझाइश देकर बच्चे उनके सुपुर्द कर दिया गया

वहीं इनमें से बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की शिकायत भी पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही की है। फिलहाल बच्चों के परिजनों को बुलाकर समझाइश देकर बच्चे उनके सुपुर्द कर दिया गया है। एएसपी ने बताया कि पुलिस के पास मौजूद रिकॉर्ड के मुताबिक अब भी 15 बच्चे शहर से लापता है। जिनकी खोज में पुलिस लगातार जुटी हुई है। बरामद हुए कुछ बच्चों द्वारा बाल मजदूरी कराने का मामला भी सामने आया है। जिस पर जांच कर पुलिस ने कार्यवाही करने की बात कही है।