Loading...
अभी-अभी:

लोगों को नदी का मीठा जल देने के कार्य प्रारंभ कर, सप्ताह के भीतर सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश

image

Feb 7, 2020

रायपुरः महापौर एजाज ढेबर ने लगभग 19 लाख की लागत से 1100 मीटर क्षेत्र में 100 एमएम और 150 एमएम आकार की डीआई पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्य से नगर निगम जोन 1 जलविभाग के माध्यम से वीरांगना अवंति बाई, वार्ड क्रमांक 6 के त्रिमूर्ति नगर बस्ती के लगभग 400 से अधिक परिवारों को मीठा जल उपलब्ध होगा। महापौर ने जोन 1 कमिश्नर को तत्काल स्वीकृति अनुसार अमृत मिशन के तहत त्रिमूर्ति नगर बस्ती के लोगों को नदी का मीठा जल देने कार्य प्रारंभ कर एक सप्ताह के भीतर सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।

इस दौरान वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य अंजनी विभार ने वार्डवासियों की ओर से महापौर एजाज ढेबर और रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा को धन्यवाद दिया। इस दौरान रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा,वार्ड पार्षद व निगम राजस्व विभाग अध्यक्ष अंजनी राधेश्याम विभार, जोन 1 कमिश्नर दिनेश कोसरिया, कार्यपालन अभियंता सुभाष चंद्राकर, जोन 2 प्रभारी कमिश्नर विनोद देवांगन,जोन 1 जलविभाग अभियंता कंवर, जोन 2 जलविभाग अभियंता आईके चंद्राकर सहित त्रिमूर्ति नगर बस्ती के निवासी उपस्थित थे।