Loading...
अभी-अभी:

महासमुंद में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी, लोगों से की स्वास्थ्य परीक्षण करवाने की अपील

image

Feb 7, 2020

रेखराज : चीन के हुबई राज्य के वुहान शहर में पाये गये कोरोना वायरस को देखते हुए महासमुंद में शासन के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए सभी सरकारी अस्पतालों और कर्मचारियों को ऐसे वायरस के लक्ष्ण के देखते हुए अलर्ट रहने का पत्र जारी किया है। इसके साथ ही लोगों को वायरस के लक्ष्ण सर्दी, खासी, बुखार पाये जाने पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की है। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने कोरोना वायरस को लेकर बताया है कि यह एक विषाणुओं का समूह है जिससे सामान्यतः जानवरों में बीमारियाँ होती है लेकिन कभी-कभी ये मनुष्यों में संक्रमण करता है। 

इससे मनुष्य से मनुष्य में संक्रमण फैलने की संभावना होती है। इस वायरस प्रमुख लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द, गले में खरास, छोटे बच्चों और बुजुर्ग व्यक्तियों में एवं ऐसे व्यक्तियों में जिनमें प्रतिरक्षण की क्षमता कम होती है जल्दी पाई जाती है। ये निमोनिया, ब्रोंकाईटिस  इत्यादि गंभीर बीमारियाँ उत्पन्न करता है। इसके साथ ही ये भी अपील की है कि वे सभी यात्री जिन्होंने 01 जनवरी 2020 के पश्चात चीन, थाईलैंड, मकाउ, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, अमेरिका, जापान, मलेशिया, फ्रांस, वियतनाम, कम्बोडिया, कनाडा ,नेपाल,श्रीलंका की यात्रा की हो वे बुखार, सर्दी,खांसी या सांस लेने में तकलीफ इत्यादि के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या जिला अस्पताल में संपर्क करें औऱ अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराये और हो सके तो इन संक्रमित देशों में अभी विदेश का दौरा न करें।