Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुर में शिक्षक ने की निःशुल्क कोचिंग की शुरूआत, छात्रों के मन से दूर करेंगे अंग्रेजी का डर...

image

Feb 5, 2020

सुनील पासवान : बलरामपुर जिले के पढ़ने वाले छात्रों की अंग्रेजी में अच्छी पकड़ बनाने के लिए एक शिक्षक ने निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत की है,जिसकी ओपनिंग कल रामनुजगंज के नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने फीता काटकर की है। कोचिंग में स्पोकेन इंग्लिश और ग्रामर की पढ़ाई दी जाएगी ताकी स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के मन से अंग्रेजी विषय का डर दूर हो सके। जिले के रामनुजगंज में फैजान अहमद ने एक अच्छी पहल करते हुए अपने जिले के बच्चों का अंग्रेजी विषय में बेहतर शिक्षा के लिए ये पहल की है जिसकी शुरुआत कल की गई है। कार्यक्रम में पहुँचे नगर पंचायत अध्यक्ष ने कोचिंग की तारीफ करते हुए कहा कि आज के समय में जब शिक्षा इतनी महंगी हो गई इस दौर में ऐसी पहल वाकई काबिले तारीफ है।

इंग्लिश कोचिंग के संस्थापक ने कहा कि इंग्लिश के कारण जो कठिनाई उनको अपने पढ़ाई के दौरान हुई है। इसलिए वो नहीं चाहते की वही समस्या हमारे जिले के बच्चों को भी हो इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया है जिससे जिले के बच्चों की शिक्षा का स्तर और बेहतर हो सके। इंग्लिश कोचिंग में पढ़ाई करने वाले बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे और बच्चों ने बताया कि हमारे लिए यह एक अच्छा अवसर है जिसका हम लोग भरपूर लाभ लेगें और अपनी आगे की पढ़ाई को बेहतर बनायेंगे।