Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंदः जंगली हाथियों का आतंक, फसल की बर्बादी से कृषक परेशान

image

May 13, 2019

जितेन्द्र सिन्हा- जंगल के किनारे बसने वाले ग्रामीणों को अक्सर जंगली जानवरों के आतंक का शिकार होना पड़ता है। कभी कोई तेदुंआ आकर जीना मुश्किल कर देता है तो कभी हाथी के डर से ग्रामीण परेशान रहते हैं। ऐसे में उनकी खेती और घर का नुकासन तो होता ही है, साथ ही जान भी चली जाती है। ऐसा ही हादसा आये दिन गरियाबंद के फिंगेस्वर इलाके में देखने में आ रहा है।

खड़ी फसल को आँखों के सामने बर्बाद होते देख कृषक बेबस व लाचार

फिंगेस्वर विकासखण्ड मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विगत तीन दिनों से ग्रामीण दो जंगली हाथियों के आतंक से काफी दहशत में है। हाथी दिन में खेत में लगे धान के फसल को खाने के साथ ही बुरी तरह से रौंद कर पूरी फसल बर्बाद कर देते हैं, जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। वर्तमान में धान की फसल पककर तैयार खड़ी है। वहीं किसान बड़े ही मेहनत से तैयार किये फसल काटने की तैयारी में हैं। ऐसे में खड़ी फसल को आँखों के सामने बर्बाद होते देख कृषक बेबस व लाचार है।

हालांकि फिंगेस्वर के ग्राम लचकेरा में पहुंचे हाथी पर वन व पुलिस विभाग दल बल मौके में पहुँच कर सुरक्षा संभाले हुये हैं, साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कर लोगों को सतर्क भी किया जा रहा है। हाथियों के झुंड से भटके फिंगेस्वर पहुंचे हाथी से ग्रामीण काफी भयभीत है। हालांकि क्षेत्र में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन मौके पर मुस्तैद है।