Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः शादी डॉट कॉम की आड़ में फर्जी कॉल कर करता था ठगी    

image

May 13, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- विज्ञान की तरक्की के साथ-साथ लोगों में इसके उपयोग को लेकर ठगी का कारोबार भी बहुत जोर शोर से फल-फूल रहा है। सुविधाजनक जीवन यापन के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है और सीधे और ईमानदारी से पैसे कमाने की बजाय लोग पैसे कमाने के शार्टकट रास्ते ढूंढते हैं। ऐस ही एक मामला ग्वालियर शहर की इंदरगंज में सामने आया है। जहां पुलिस ने गुना जिले से एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो मैरिज ब्यूरो चलाने की आड़ में लोगों से ठगी किया करता था।

पकड़े गए आरोपी मनीष गुर्जर ने उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में रहने वाले सेना के रिटायर्ड कैप्टन विजय कुमार को ठग लिया। आरोपी ने रिटायर्ड कैप्टन को उनके फोन नंबर के आधार पर पचास लाख रुपए की लाटरी लगने का झांसा दिया था। टैक्स के तौर पर अपनी महिला सहयोगी मधु माझी के खाते में दो लाख रुपए ट्रांसफर कराए थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।  

आरोपी मनीष लोगों को लॉटरी खुलने का देता था झांसा

दरअसल ग्वालियर के गिजोर्रा इलाके में रहने वाला मनीष गुर्जर अपनी पत्नी किरण गुर्जर और उसकी सहयोगी मधु माझी के साथ मिलकर रिश्ते जोड़ने वाली "शादी डॉट कॉम" चलाता है। इसके साथ ही मनीष लोगों को ठगने के धंधे से भी जुड़ा है। पिछले दिनों पंजाब नेशनल बैंक ने इंदरगंज थाने में आवेदन देकर अपने यहां एक ठगी का हवाला दिया था। जिसमें कहा गया था कि मधु माझी के खाते में दो लाख रुपए ट्रांसफर हुए हैं। जिसकी शिकायत उत्तरप्रदेश के एक व्यक्ति ने की है। पुलिस ने खाते के आधार पर मधु मांझी की तलाश शुरू की और उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि मनीष गुर्जर गुना में रहकर मेट्रोमोनियल साइट चलाता है और वह उसी के साथ काम करती है। इस धंधे में उसकी पत्नी किरण गुर्जर भी साथ देती है। इसी आधार पर दोनों महिलाओं के साथ ही पुलिस ने गुना से मनीष गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है।

इंदरगंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। गोंडा निवासी विजय कुमार ने पुलिस में अपने बयान दर्ज कराए हैं। जिसमें दो लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने आरोपी मनीष गुर्जर को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को अंदेशा है, कि आरोपी ने कुछ और लोगों के साथ ठगी की होगी।  जिनके नाम पूछताछ के बाद सामने आ सकते हैं।