Loading...
अभी-अभी:

महासमुंद जिले में दम तोड़ रही सर​कार की महत्वाकांक्षी योजना

image

Jul 12, 2019

रेख राज साहू  : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना महासमुंद जिले में दम तोड़ती नजर आ रही है। जिले के ज्यादातर किसान आज भी योजना का लाभ मिलने का इंतजार कर रहे है। बावजूद इसके किसानों को निराशा ही हाथ लग रही है। योजना के चालू होने के बाद जिले के लघु एवं सीमांत किसानों में से करीब 20 हजार किसानों का नाम योजना के लाभ के लिए भेजा गया था। जिसमें से 50 प्रतिशत किसानों का नाम योजना से काट दिया गया था। 

किसानों की लापरवाही बताकर अपना पल्ला झाड़ा
प्रशासन इसका ठीकरा आधार लिंकिग पर फोड़ रही है और अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए किसानों की लापरवाही बताकर अपना पल्ला झाड़ते हुए संशोधन के बाद नये निति के तहत किसानों को लाभ देने की बात कर रहे है। इधर जिले के किसान शासन-प्रशासन की ढुल-मुल रवैयै से काफी नाराज है। किसानों की माने तो सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग वो अपने किसानी के काम में करते, लेकिन प्रशासनिक लापारवाही के कारण उन्हें कर्ज लेकर किसानी करना पढ़ रहा है। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा
बता दें कि केंद्र सरकार ने फरवरी में अंतरिम बजट के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की थी। इसके तहत उसने देश के 14.5 करोड़ किसानों को 3 बार किस्तों में सालाना 6 हजार रूपये कि वित्तीय सहायता देने की घोषणा की गई थी, लेकिन प्रशासनिक लेट-लतीफी और ऑन लाइन गड़बड़ियों के चलते इस योजना पर भी पलीता चढ़ता नजर आ रहा है।