Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर नगर निगम ने पार्कों के सौंदर्यीकरण का काम ठेके पर देने की करी तैयारी

image

Jul 12, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर नगर निगम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बने पार्कों के सौंदर्यीकरण का काम ठेके पर देने की तैयारी कर रहा है। पार्क के अलावा सड़क किनारे और डिवाइडर पर लगे पौधों की देखभाल भी ठेकेदार फर्म के जिम्मे रहेगी। पांच साल के लिए होने वाली इस व्यवस्था के टेंडर इसी सप्ताह जारी होने की संभावना है। 

ठेका वर्गफीट के हिसाब से दिया जाएगा
खास बात यह है कि ये ठेका वर्गफीट के हिसाब से दिया जाएगा। नगर निगम ठेकेदार फर्म को रखरखाव का स्थान बताएगा और उसी हिसाब से भुगतान होगा। पार्कों में होने वाले सिविल वर्क नगर निगम ही करेगा। दरअसल शहर में वर्तमान में लगभग बड़े-छोटे 400 पार्क हैं। इनमें लगभग 70 पार्क ऐसे हैं, जिनकी देखभाल नगर निगम कर रहा है। बाकी पार्कों में मेनटेनेंस ना के बराबर है। कहीं झाड़िया उग रही हैं तो कहीं पौधे सूख रहे हैं। 

मेंटेनेंस की जिम्मेदारी तय
यह व्यवस्था लागू होने से मेंटेनेंस की जिम्मेदारी तय हो जाएगी और लोगों को नई सुविधा भी मिल जाएगी। ठेका लेने वाली फर्म को पौधे लगाने से लेकर खाद-पानी और सुरक्षा की व्यवस्था करनी होगी। यदि किसी पार्क में पानी के लिए व्यवस्था नहीं होगी तो नगर निगम वहां बोरिंग कराएगा।