Loading...
अभी-अभी:

क्लर्क के साथ लूट मामले में नया मोड़, गिरफ्तार युवती के माता पिता आए सामने

image

May 4, 2019

ओम शर्मा : सिंचाई विभाग के क्लर्क को क्राइम ब्रांच का भय दिखाकर कार की लूटपाट करने के मामले में मंदिर हसौद पुलिस ने एक युवती के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक सीएएफ का प्रधान आरक्षक भी है जिसका नाम रणजीत सिंह बताया जा रहा है। सभी आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से क्लर्क को अपने जाल में फंसाया और नया रायपुर इलाके में मारपीट के बाद कार को लूट लिया था।

आरटीओ के ट्रांसफर फार्म पर हस्ताक्षर
बता दें कि इसके बाद आरोपियों ने कार को अपने नाम कराने के लिए उससे आरटीओ के ट्रांसफर फार्म पर भी हस्ताक्षर करा लिया था। वहीं पुलिस ने इस मामले में सभी के खिलाफ लूट और आपराधिक षड्यंत्र रचने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

मामले ने लिया नया मोड़
पूरा मामला सिंचाई विभाग में पदस्थ क्लर्क दिलीप कंवर से जुड़ा हुआ है। दिलीप ने मंदिर हसौद थाने में शिकायत दर्ज कराया है की गुरुवार की शाम उसे राजा तालाब निवासी युवती ने मैग्नेटो माल बुलाया था। इसके बाद वह अपनी कार से युवती को लेकर नया रायपुर पहुंचा, यहीं पर युवती के दो साथी रणजीत सिंह और सूरज यादव ने उससे मारपीट कर कार लूट ली थी। वहीं दूसरी ओर इस मामले ने आज अलग ही मोड़ ले लिया।

क्लर्क के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई
आरोपी युवती के माता पिता ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन से शिकायत कर बताया की उनकी बेटी को फंसाया गया है। सिंचाई विभाग के क्लर्क ने उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकत कर उसे गंदे गंदे मैसेज भेजे थे। पुलिस ने उनकी शिकायत पर क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई नहीं किया है। जबकि उस पर भी छेड़छाड़ का मामला बनता है।हालांकि पुलिस ने परिजनों के आवेदन पर जांच की बात कही है।