Loading...
अभी-अभी:

अमरवाड़ा में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया पशु चिकित्सक अधिकारी

image

May 5, 2019

अमरवाड़ा में लगातार पशु चिकित्सक अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने को लेकर लगातार परेशान होने के बाद ग्राम पिपरिया गुमान के हरिओम साहू ने लोकायुक्त टीम से संपर्क साधा और पशु चिकित्सक अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेने का आरोप सिद्ध करते हुए कार्रवाई की। 

पशु चिकित्सक अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई
बता दें कि जिसमें लोकायुक्त टीम पुलिस उपाधीक्षक जेपी वर्मा, निरीक्षक कमल सिंह उईके, आरक्षक सोनू चौकसे शरद पांडे, सागर सोनकर अमित गावड़े और राकेश विश्वकर्मा द्वारा दबिश देकर चार हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पशु चिकित्सक अधिकारी अनिल केवट को धर दबोचा है। 

विभाग की क्या है कार्रवाई ?
गौरतलब है कि अनिल केवट के ऊपर विभागीय कार्यवाही के संबंध में पशु चिकित्सक असिस्टेंट कमिश्नर को संपर्क किया गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया अब देखना यह है कि विभाग द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।