Loading...
अभी-अभी:

झोलाछाप डॉक्टर ने युवक को लगाया इंजेक्शन, अचानक ​तबियत बिगड़ने से युवक की मौत..

image

Oct 8, 2019

मनोज यादव : रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत भुलसीडीह में झोलाछाप डॉक्टर की इलाज से ग्रामीण की मौत हो गई है। मृतक 58 वर्षीय वासुदेव रायगढ़ जिले के खरसिया का रहने वाला है जो कोरबा इलाज कराने अपने रिश्तेदार के यहां भुलसीडीह आया हुआ था। उसकी तबीयत बिगड़ी और आनन-फानन में झोलाछाप डॉक्टर को घर बुलाया गया। जहां झोलाछाप डॉक्टर विनोद ने वासुदेव को इंजेक्शन दिया। उसके 1 घंटे के भीतर उसकी हालत और बिगड़ने लगी जिसे 112 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां वासुदेव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 

अचानक ​तबियत बिगड़ने से मौत...
मृतक के परिजनों की माने तो वासुदेव को खांसी आ रही थी और इस बीमारी से निजात पाने वह कोरबा इलाज कराने आया हुआ था। अचानक तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए संबंधित चौकी रजगामार को भेजे जाने की बात कही है। 

क्लीनिक पर छापा मार कार्यवाही 
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पंडरीपानी में झोलाछाप की खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आई और क्लीनिक पर छापा मार कार्यवाही की थी। झोलाछाप डॉक्टर का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी झोलाछाप डॉक्टर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों पर मेहरबान नजर आ रही है।