Aug 27, 2019
मनोज यादव : सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल मुड़ापार निवासी रजनीश चौहान को आर्थिक मदद की दरकार है। रजनीश के घर की हालत इतनी अच्छी नहीं है कि उसका उपचार बेहतर ढंग से करा सकें। कोमा में जा चुके रजनीश के उपचार के लिए सामाजिक संगठन आगे आया है। घर-घर जाकर रजनीश के उपचार के लिए चंदा खट्टा किया जा रहा है। लोगों ने प्रशासन के साथ ही अन्य सामाजिक संगठन से रजनीश को आर्थिक मदद देने की गुहार लगा रहे हैं वहीं इस घटना के बाद रजनीश का घर गिरवी में है।
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ रजनीश
तस्वीर में नजर आ रहे इस युवक का नाम रजनीश चौहान है। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर रजनीश रोजी मजदूरी कर जैसे-तैसे अपना घर चलाता था लेकिन पिछले दिनों हुए सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। सिर पर चोट लगने के कारण वह कोमा में चला गया है। जिसका उपचार रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। रजनीश के घर की हालत इतनी अच्छी नहीं कि वह अपना उपचार बेहतर ढंग से करा सकें यही वजह है कि रजनीश के मदद के लिए लोगों से मदद ली जा रही है। मुड़ापार निवासी रजनीश की हालत में सुधार हो इसके लिए मुड़ापार एकता ग्रुप सामने है। अपने सरोकार दिखाते हुए यह संगठन घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा कर रहा है ताकि रजनीश के उपचार में पैसों की कमी बाधा ना बन सके। एकता संगठन के प्रयास से कुछ राशि तो जुटा ली गई है लेकिन वह इतना काफी नहीं है कि रजनीश का उपचार हो सके लिहाजा इस संगठन को प्रशासन के साथ ही दूसरे सामाजिक संगठनों से आर्थिक मदद की उम्मीद है।
आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से नहीं हो पा रहा उपचार
अगस्त की शाम शारदा विहार पेट्रोल पंप के पास काले रंग की स्विफ्ट वाहन ने रजनीश को अपनी चपेट में लिया था जिसके बाद कार नाली में जाकर घुस गई थी। हादसे में घायल रजनीश को जिला अस्पताल में दाखिल किया गया था जिसके बाद बेहतर उपचार हेतु उसे रायपुर रिफर कर दिया गया। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से उसका उपचार हो जाने की बात कही जा रही है। लेकिन कागजी कार्यवाही पूरी नहीं होने के कारण इलाज का पूरा खर्चा पैसों के माध्यम से ही हो रहा है इस लिहाज से उसका साथ ही चाहते हैं कि रजनीश के सहायता के लिए सभी के हाथ उठे।
रजनीश की हालत में कोई सुधार नहीं
कई दिनों से उपचार चलने के बाद भी रजनीश की हालत में कोई सुधार नहीं आया। दिमागी संतुलन बिगड़ने के कारण वह कोमा में चला गया है। रजनीश के लिए आर्थिक मदद जुटाने के साथ ही साथ ही उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे हैं बाहर राजेश की दशा कब सुधरती है यह देखने वाली बात होगी।