Aug 27, 2019
मनोज यादव : मेहनत का पैसा नहीं मिलने से परेशान ग्राम मदनपुर और फसल खेत के सैकड़ों ग्रामीणों ने फसल खेत वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़कर लंबित वेतन के भुगतान की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग द्वारा उनसे मजदूरी के रूप में कई काम कराए गए हैं लेकिन उनका भुगतान आज तक नहीं किया है ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए विभागीय अधिकारी ने जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है।
ग्रामीणों ने कार्यालय को घेरा
वन विभाग कोरबा के प्रति सचेत रेंज कार्यालय में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी उस वक्त सकते में आ गए जब मदनपुर और पर्सन खेत के सैकड़ों ग्रामीणों ने कार्यालय को घेर लिया। विभागीय कार्यालय का घेराव करते हुए उन्होंने मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ दिया और अधिकारियों के सामने उग्र प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग ने उनसे मजदूरी के रूप में कई काम लिए हैं लेकिन उनके वेतन का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। उनकी व्यथा सुनाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि सभी ने विभागीय नर्सरी में पौधारोपण का काम किया है, किसी ने लकड़ी ढुलाई का काम किया है, तू किसी ने गड्ढा खोदा है वन विभाग ने ग्रामीणों से यह काम पिछले 2 साल के भीतर लिया है लेकिन वेतन के नाम पर कौड़ी का भी भुगतान नहीं किया है जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है ग्रामीणों ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर उनके वेतन का भुगतान जल्द नहीं किया गया तो अंजाम काफी बुरा हो सकता है।
दल बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस
रेंज कार्यालय को घेरे जाने की सूचना जैसे ही करतला पुलिस को लगी वैसे ही दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की इस दौरान कई बार ग्रामीण पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों के बढ़ते हुए नजर आए काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और अधिकारियों से बातचीत को राजी हुए जिन जिन ग्रामीणों का वेतन रुका है। उनकी सूचित अधिकारियों ने ले ली है और उसकी जांच कराने के बाद भुगतान करने का भरोसा दिया है।
ग्रामीणों ने दिया 10 दिन का समय
ग्रामीणों ने अधिकारियों को 10 दिन का समय दिया है। निर्धारित अवधि में अगर उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो उन्होंने इससे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बाहर ग्रामीणों के इस प्रदर्शन को वन विभाग कितनी गंभीरता से लेता है यह आने वाला समय में पता चल जाएगा।